आपने अकसर नेताओं को क्रिकेट मैच के स्टैंड्स में देखा होगा। कभी भारतीय टीम को तो कभी किसी आईपीएल टीम को चीयर करते देखा होगा। हालांकि रविवार को दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में दो ऐसी टीमें आमने-सामने आई जिसमें सिर्फ सांसद ही सांसद थे। इस मैच में मुख्य उद्देश्य देश में टीबी (क्षय रोग) को समाप्त करने की मुहिम को तेज करना था।

राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच मैच

राज्यसभा सभापति और लोकसभा अध्यक्ष एकादश के बीच मुकाबले में किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, मनोज वाजपेयी, रवि किशन औऱ राघव चढ्ढा ने ने भी हिस्सा लिया। इस मैच से पहले रवि किशन और मनोज तिवारी एक-दूसरे को स्लेज करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस नोंक-झोंक का वीडियो वायरल हुआ।

IND vs AUS: दर्शकों के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी पड़े मोहम्मद सिराज के पीछे, गेंदबाजी नहीं तो फील्डिंग सेटअप को बताया ‘बेवकूफाना’

भोजपुरी एक्टर्स के बीच स्लेजिंग

मैच से पहले एक टीवी को इंटरव्यू देते हुए रवि किशन कह रहे थे कि आज हम सामने वालों को बता देंगे। इतने में मनोज वाजपयी वहां आ गए। उन्होंने रवि किशन के कंधे पर हाथ रख कर कहा, ‘मैं जा रहा हूं बैटिंग करने और आज हम इनका गरदा उड़ा देंगे।’ यह कहते हुए मनोज वाजपयी हंसते हुए जाने लगे। इसके बाद रवि किशन ने कहा, ‘आज हम इनकर कपार फोड़ देंगे गेंद से। सारा पुराना हिसाब-किताब बैलेंस कर देंगे।’ इसके बाद भी वह रुके नहीं। उन्होंने कहा, ‘आज इनका कपार फूटी और इनका भुगनी-भुगनी कर देब। आज हम इनका गरदा उठा देब।’

मैच का हाल

लोकसभा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 251 रन बनाए। मोहम्मद अजरुद्दीन ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए। राज्यसभा की टीम 8 विकेट पर केवल 178 रन ही बना सकी। लोकसभा की टीम जीत में अनुराग ठाकुर का अहम रोल रहा। उन्होंने 111 रन बनाए। मैच में लोकसभा 11 की टीम विजयी रही। चंद्रशेखर आजाद ने भी 23 गेंदों में 54 रन बनाए।