Best test pacers of 21st century: टेस्ट प्रारूप को असली क्रिकेट माना जाता है और इसके जरिए ही खिलाड़ी की असली पहचान होती है। दुनिया के किसी भी क्रिकेटर से बात कर लीजिए हर कोई टेस्ट प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जरूर चाहता है। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद ही खुद को संपूर्ण क्रिकेटर मानता है। टेस्ट प्रारूप में जहां एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं तो दूसरी तरफ इस फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं रही है।

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास सबसे पुराना है और 147 साल से क्रिकेट के इस प्रारूप को खेला जा रहा है। इस दौरान कई बेहतरीन गेंदबाज आए और अपनी कला का इस्तेमाल करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह गए। अब बात अगर 21वीं सदी की हो तो इसमें भी कई बेहतरीन तेज गेंदबाज टेस्ट प्रारूप में हुए जिसमें से कई तो टेस्ट क्रिकेट रिटायर हो चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी खेल भी रहे हैं। अब बज पैनल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर 21वीं सदी के टॉप 8 बेस्ट टेस्ट पेसर्स का चयन किया है। इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय को जगह दी गई।

बुमराह को 21वीं सदी के टॉप 8 बेस्ट टेस्ट पेसर्स की लिस्ट में मिली जगह

बज पैनल ने 21वीं सदी के जिस टॉप 8 पेसर्स का चयन किया है उसमें तीसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। बुमराह इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं। इस लिस्ट में जिस गेंदबाज को पहले स्थान पर रखा गया वो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं जबकि छठे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड इस सूची में सातवें स्थान पर हैं जबकि आखिरी यानी 8वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर को जगह दी गई।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बज पैनल द्वारा चुने गए दुनिया के टॉप 8 बेस्ट टेस्ट पेसर्स

  1. डेल स्टेन
  2. जेम्स एंडरसन
  3. जसप्रीत बुमराह
  4. पैट कमिंस
  5. कगिसो रबाडा
  6. स्टुअर्ट ब्रॉड
  7. ट्रेंट बोल्ट
  8. वर्नोन फिलेंडर