Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी लीग-2018 में बुधवार (17 अक्टूबर) को पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स, जबकि अगला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। बीते दिन खेले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को उसके घर तीन अंकों के अंतर से मात दी थी। पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद जयपुर ने दूसरे हाफ में अहम समय पर अहम अंक लेते हुए हरियाणा को 36-33 से हराया।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए में तमिल 5 में से 4 मैच हारकर पांचवे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु पहला मैच जीतकर छठे पायदान पर। वहीं अगर जोन-ए में देखें तो हरियाणा 5 में से 4 मैच गंवाकर पांचवें, जबकि 3 में से 2 मैच जीतकर मुंबई दूसरे पायदान पर है।
Pro Kabaddi 2018, Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas
