Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers: बेंगलुरु बुल्स की टीम हरियाणा स्टीलर्स के साथ प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 36वें मुकाबले में रविवार को अहमदाबाद में भिड़ रही है। एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाने वाले इस मैच बुल्स की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। वहीं हरियाणा की टीम इस सीजन की अपनी तीसरी जीत की तलाश करेगी।

इस सीजन में अब तक 5 मैचों में चार जीत हासिल करने वाली बेंगलुरु बुल्स के रेडर पवन सेहरावत ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। वह इस तरह के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। वहीं हरियाणा के रेडर नवीन ने 5 मैचों में 31 अंक हासिल कर फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं।