Bengal Warriors vs Haryana Steelers: अंतिम मिनटों में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में सोमवार को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बंगाल वॉरियर्स को रोमांचक अंदाज में 36-33 से हरा दिया। नवीन की जगह खेल रहे विनय ने हरियाणा को सुपर रेड कर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। विनय ने शुरुआती मिनटों में ही महेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल और जीवा कुमार जैसे दिग्गज डिफेंडरों को बाहर भेजा।

इसके बाद के प्रपंजन ने शानदार सुपर रेड कर बंगाल को मैच में वापस लीड बना ली। 12वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट कर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। इस दौरान बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर सिंह ने प्रो कबड्डी लीग में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रो कबड्डी लीग में 600 रेड पूरा कर वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले पटना के प्रदीप नरवाल यह कारनामा कर चुके हैं।

पहले हाफ के खेल खत्म होने तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर था। हरियाणा ने बंगाल पर 17-16 से बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बंगाल की टीम को ऑल आउट कर हरियाणा ने बढ़त को 4 अंकों से अपने पक्ष में कर लिया।