रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट राउंड का दूसरा फेज गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन कुल 16 मुकाबले शुरू हुए। इसी में एक मैच बंगाल और सर्विसेज के बीच भी शुरू हुआ। इस मुकाबले से बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का रन आउट सुर्खियों में आ गया। अभी तक आपने क्रिकेट में कई अजीब रनआउट देखे होंगे, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन का रन आउट काफी अजीब था। अभिमन्यु को अपना यह रन आउट कुछ तो इसलिए भी चुभा क्योंकि वह अपनी गलती की वजह से अजीब तरीके से आउट हुए। इसके अलावा यह रन इसलिए भी चुभा क्योंकि वह शतक से बस 19 रन दूर थे।

28वें शतक से चूके अभिमन्यु

अभिमन्यु के लिए यह रन आउट इसलिए भी परेशान करने वाला था क्योंकि वह शतक के काफी करीब आकर अपनी गलती की वजह से और खराब किस्मत के कारण आउट हुए। अगर वह इस शतक को पूरा कर लेते तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल भर के शतक के सूखे को खत्म कर देते। अभिमन्यु अगर यह शतक बना लेते तो यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28वां शतक होता।

Ranji Trophy: सरफराज खान ने चयनकर्ताओं को फिर दिया जवाब, हैदराबाद के खिलाफ जड़ दिया दोहरा शतक

कैसे रन आउट हुए ईश्वरन?

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु का विकेट 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। दरअसल, सर्विसेज के तेज गेंदबाज आदित्य कुमार की एक गेंद को सुदीप चटर्जी ने सीधे गेंदबाज की तरह ही खेला। अभिमन्यु ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। उन्हें लगा कि ओवर खत्म हो चुका है और ड्रिंक ब्रेक का इशारा किया गया है। यही सोचकर वह तुरंत क्रीज से बाहर निकल गए। उन्होंने इस दौरान रन लेने की कोशिश नहीं की, लेकिन आदित्य कुमार के फॉलो-थ्रू में गेंद उंगलियों को छूती हुई नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा टकराई और बेल्स नीचे गिर गईं। उस वक्त ईश्वरन क्रीज से बाहर थे।

सुदीप के साथ की 151 रन की साझेदारी

गेंदबाज ने इसके बाद अपील कर दी और ऑन-फील्ड अंपायरों ने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। रिव्यू में नजर आया कि जिस वक्त गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी उस समय वह क्रीज से बाहर थे और थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। ईश्वरन के विकेट के साथ 151 रन की वह साझेदारी भी टूट गई थी जो उन्होंने सुदीप चटर्जी के साथ की।

अभिमन्यु ने स्वीकार की अपनी गलती

दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान कहा, “इनिंग बहुत अच्छी चल रही थी, लेकिन मैंने जो गलती की, उससे मैं भी हैरान रह गया।” “कुछ लोगों को लग सकता है कि विरोधी टीम खेल की भावना से मुझे वापस बुला सकती थी, लेकिन इसका कोई सवाल ही नहीं था। यह पूरी तरह से मेरी गलती थी। मुझे लगा कि बॉलर ने बॉल को पकड़ा और अपने आप आगे बढ़ गया।”