सेंचुरियन में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन, इसी बीच एक ऐसा वाकया सामने आ रहा है जिसे देखकर लगता है कि मेहमान टीम इंग्लैंड के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मुकाबले में जो रूट और बटलर के बीमार होने के बाद तीसरे दिन इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली। हालांकि इस वीडियो को देखकर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर यह दोनों खिलाड़ी किस बात को लेकर आपस में भिड़े थे। लेकिन, साउथ अफ्रीका का विकेट गिरने के बाद जब टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए एकसाथ खड़े हुए तब स्टोक्स और ब्रॉड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी देखने को मिली।

 

वीडियो में देखने पर लग रहा है कि इस दौरान ब्रॉड ने कुछ ऐसा कहा जो स्टोक्स को पसंद नहीं आया। इसके बाद स्टोक्स वहां से जाते दिखे। कमेंटेटर भी इस घटना को देखकर हैरान थे कि आखिर मैदान पर यह क्या हो रहा है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे माइकल होल्डिंग ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि यह सब जल्दी ही समाप्त हो जाए। इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 284 रन बनाई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 181 पर ही सिमट गई थी।