वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट की वापसी पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आमने सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने संन्यास वापस लेना स्वार्थ भरा फैसला है। इस बयान को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टिम पेन पर निशाना साधा है और उनक। उन्होंने स्टोक्स को दुनिया का सबसे निस्वार्थ खिलाड़ी बताया है। उनके अनुसार स्टोक्स हमेशा टीम को आगे रखते हैं।

माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स को लेकर टिप्पणी पर टिम पेन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ” मेरे हिसाब से बेन स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं। वह किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में खुद से पहले टीम को महत्व देते हैं… टिम बकवास कर हैं।” स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने की। स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया।

टिम पेन ने क्या कहा?

स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी की काफी सराहना हुई। उन्होंने इंग्लैंड को विश्व कप टाइटल डिफेंड करने में योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन की राय थोड़ी अलग है। उनके अनुसार स्टोक्स फैसला स्वार्थ और अहंकार से भरा है। पेन ने कहा कि बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट से वापसी दिखाती है कि वह मैं,मैं और मैं कर रहे हैं। यह फैसला बताता कि वह तय करेंगे कि कब और कहां खेलने चाहते हैं। 12 महीने मेहनत करने वाले खिलाड़ी उनकी वजह से बाहर बैठना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।