एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड जहां अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहे। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजी मार्क वुड की एक बीमर बॉल उनकी चिन (होंठ के नीचे ठोड़ी) पर जाकर लगी। जिसके बाद वे तुरंत मैदान पर गिर गए।
ट्रेविस हेड के लगी इस गेंद के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस को 2014 के उस हादसे की याद आ गई जिस दिन पूरे क्रिकेट जगत की आंखें नम थीं। ये वाकिया था 27 नवंबर 2014 का जब एक घरेलू मैच के दौरान गेंद ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे फिलिप ह्यूज के सिर पर लगी थी और वे वहीं गिर गए थे। हॉस्पिटल जाते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर के दौरान हुए इस हादसे ने कुछ क्षण के लिए हर ऑस्ट्रेलियाई फैन की सांसे थाम दी थीं। गेंद थी इंग्लैंड के मार्क वुड के हाथों में। उन्होंने 136 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी जो बीमर थी यानी फुलटॉस कमर के ऊपर।
ये गेंद हेड के ग्लव्स से लगकर उनकी चिन पर जा लगी। जिसके बाद वे वहीं गिर गए। हालांकि वे तुरंत उठ खड़े हुए। उस वक्त उनके पार्टनर और इंग्लैंड के भी खिलाड़ी उनके पास पहुंच गए। मैदान पर मौजूद सभी दर्शक कुछ पल के लिए सहम गए थे। जब गेंद कंगारू खिलाड़ी के मुंह पर लगी और वे गिर पड़े थे।
जैसे ही फीजियो और डॉक्टर मैदान पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माफी मांगी। उसी वक्त कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने भी फिलिप ह्यूज को याद किया। हालांकि हेड की चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी की।
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 343 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने 85 गेंदों पर एशेज की तीसरी सबसे तेज सेंचुरी भी लगाई। वे 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 112 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं।