इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2021 का आगाज हो चुका है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया जिसने डेविड वार्नर को कई जीवनदान दिए। साथ ही अंपायरिंग एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई। दरअसल इंग्लिश ऑलराउंडर ने 14 बार ओवरस्टेप किया लेकिन अंपायर ने उसमें से सिर्फ दो बार ही नो बॉल दी।
उन दो नो बॉल में से एक नो बॉल उस वक्त की थी जब डेविड वार्नर महज 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने 94 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ये सिर्फ एक मौका नहीं था जब वार्नर को जीवनदान मिला।
एक वीडियो और सामने आया जिसमें वार्नर शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े तो उनका संतुलन बिगड़ गया और बैट हाथ से छूट गया। लेकिन शॉर्ट लेग पर खड़े हसीम हमीद थ्रो मारकर उन्हें फिर भी आउट नहीं कर सके। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वार्नर क्रीज से आगे बढ़ते हैं और अपना संतुलन खोकर गिर जाते हैं। गेंद जाती है हमीद के पास।
गिरने के बाद वार्नर अपना बैट क्रीज में रखने की कोशिश करते हैं और बैट उनके हाथ से छूट जाता है। इस बीच बैट तो लाइन क्रॉस कर लेता है लेकिन वार्नर दूर होते हैं। रही-सही कसर पूरी करते हैं फील्डर हसीब हमीद जो थ्रो लगाने से चूक जाते हैं। अगर थ्रो लगता तो वार्नर को पवेलियन लौटना पड़ता।
स्टोक्स की नो बॉल से घेरे में अंपायर
ऑस्ट्रेलिया के एशेज ब्रॉडकास्टर और वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कुल 14 बार ओवरस्टेप यानी गेंदबाजी के दौरान उनका पैर लाइन क्रॉस किया। लेकिन अंपायर ने सिर्फ 2 बार ही नो बॉल दी और उसमें से एक गेंद थी वार्नर का बोल्ड विकेट जब वे 17 रन पर थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से थर्ड अंपायर तकनीक के माध्यम से नो बॉल पर फैसला लेते हैं। लेकिन गाबा में थर्ड अंपायर पॉल विल्सन से हुई इन गलतियों के बाद गाबा के टेक्निकल सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कमेंट्री के दौरान इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
इस एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में अब तक क्या हुआ उसकी बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सत्र तक बढ़त बना ली थी।