भारतीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने शनिवार (16 जुलाई) को वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेंशन (WBO) में खिताब जीतकर इतिहास रचा। विजेंद्र ने ‘एशिया पेसेफिक सुपर मिडिलवेट टाइटल’ अपने नाम किया था। इस खुशी के मौके पर पेशेवर बॉक्सर आमिर खान ने विजेंद्र को बधाई तो दी, लेकिन उनका तरीका धमकी भरा था। आमिर खान ने यह ट्वीट किया-
Congratulations to @boxervijender on the win. Careful what you wish for kid! https://t.co/HUwvjMeQCL
— Amir Khan (@amirkingkhan) July 18, 2016
इस ट्वीट में आमिर ने विजेंद्र को चेतावनी दी थी कि वह जो चाहते हैं उसके नतीजे ‘खतरनाक’ हो सकते हैं। दरअसल विजेंद्र सिंह के स्पॉन्सर चाहते हैं कि आने वाले वक्त में विजेंद्र सिंह और आमिर खान की फाइट हो। उसी के लिए आमिर ने चेतावनी दी है।
इस मुकाबले के बारे में विजेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरी और आमिर की वेट केटेगरी अलग है। फाइट करने के लिए या तो उन्हें वजन बढ़ाना पड़ेगा या फिर मुझे घटाना पड़ेगा। हम लोग इस बारे में सोच रहे हैं। आशा है सबको अच्छी फाइट देखने को मिलेगी। अगर यह फाइट हुई तो भारत में ही होगी।’
Read Also: WBO खिताब जीतने की खुशी साझा करते हुए भावुक हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा- यह मेरे देश के लिए है
कौन हैं आमिर खान: 29 साल के आमिर का पूरा नाम आमिर इकबाल खान है। उनके पास पाकिस्तान के साथ-साथ ब्रिटेन की भी नागरिकता है। विकिपीडिया के मुताबिक, उन्होंने 35 फाइट लड़ी हैं उनमें से उन्होंने 31 में जीत हासिल की है। आमिर पाकिस्तान के पंजाब में पैदा हुए थे। लेकिन वह पाकिस्तान नहीं ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से फाइट करते हैं।