श्रीलंकाई खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

यह सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे पांच दिन के लिए आगे खिसका दिया गया। श्रीलंकाई टीम ब्रिटेन का दौरा करके लौटी थी। शाह ने कहा,‘भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला आया है।’

तीन वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम पर होंगे, जबकि टी20 मैच 25 जुलाई से शुरू होंगे। आखिरी दो टी20 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में शाह ने कहा, ‘हम समझते हैं कि परिस्थितियां असाधारण हैं। बीसीसीआई आगामी सीरीज के सुचारू संचालन के लिए इन कठिन हालात में श्रीलंका क्रिकेट से पूरा सहयोग करेगा।’

उन्होंने कहा,‘हमारी मेडिकल टीम श्रीलंका क्रिकेट के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। हम सभी सुरक्षा प्रोटोकाॉल का पूरा पालन कर रहे हैं जिससे सीरीज के आयोजन में मदद मिलेगी। हमें यकीन है कि दोनों देश इस सीरीज में रोमांचक क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे।’

India vs Sri Lanka series new schedule Covid cases
ये है भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का नया कार्यक्रम

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव एशले डिसिल्वा ने संकट के समय मदद के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘हम हालात को समझने और सहयोग के लिए राजी होने पर बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं। हमारे लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते में बीसीसीआई ने कई मौकों पर हमारा साथ दिया है।’

इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए दो बायो बबल में से एक में मेजबान टीम का एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण सीरीज पांच दिन के लिए स्थगित होने के बाद से खिलाड़ी दो समूह में अलग अलग अभ्यास कर रहे हैं।

श्रीलंकाई सूत्रों के हवाले से ‘न्यूजवायर डॉट आइके’ ने कहा कि बल्लेबाज सैंडुन वीराक्कोडी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वह 15 सीनियर खिलाड़ियों के साथ थे, जो सिनामन ग्रांड होटल में रह रहे हैं। स्वदेश लौटने के बाद से खिलाड़ी आरटी पीसीआर टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वीरोक्कोडी को भानुका राजपक्षा और कई अन्य क्रिकेटर्स के साथ शुक्रवार रात दाम्बुला भेजा गया, ताकि भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेल सकें। 26 क्रिकेटर्स का एक अन्य समूह दाम्बुला में अलग बायो बबल में रह रहा है। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उनमें से कोई संक्रमित नहीं है।

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीयय टीम ने अपना कड़ा पृथकवास पूरा कर लिया है और कोलंबो में अभ्यास कर रही है। टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड दौरे पर ब्रिस्टल में रविवार को आखिरी मैच खेला।