टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर चुकी है। अब टेस्ट सीरीज की बारी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज होनी है। पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा।
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमिक कप्तान विराट कोहली भी छुट्टियां बिताकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने मंगलवार यानी 12 नवंबर 2019 को नेट पर काफी पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक VIDEO पोस्ट कर इसकी पुष्टि भी की। बीसीसीआई ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘ही इज बैक (वह लौट आया है), कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में होने वाले पहले टेस्ट से पहले काफी देर तक नेट अभ्यास किया।’
बीसीसीआई की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने पूछा कि दिन का वीडियो शाम को क्यों पोस्ट किया गया है? वहीं, कुछ लोगों ने विराट के फिर से मैदान पर लौटने का स्वागत किया। हालांकि, कुछ लोगों ने बीसीसीआई को ट्रोल भी किया।
HE IS BACK – Captain @imVkohli spends quality time at the nets ahead of the 1st Test in Indore #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/5Y2BakwRfj
— BCCI (@BCCI) November 12, 2019
दरअसल, बीसीसीआई ने जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें विराट के अलावा कोई और खिलाड़ी दिख नहीं रहा था। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा, बाकी बैट्समैन कॉफी लेने गए होंगे इनकी बीवी के लिए। @TeamRakul4 ने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा, ये कब आएगा?
baki batsman coffee lene gaye honge inki biwi key liye…
— RAVI VERMA (@RAVIVER47960869) November 12, 2019
@mufaddal_vohra ने ट्वीट किया, ‘मार्निंग वीडियो पोस्टिंग इन इवनिंग।’ @surya_14kumar ने लिखा, वीडियो में साउंड स्पष्ट नहीं आ रही है। @aneesmsdian ने ट्वीट किया, ब्लू शर्ट में दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता… MSD मेरी जिंदगी में तुम्हारे बिना क्रिकेट क्रिकेट नहीं है। पाकिस्तान की ओर से तुम्हें बहुत-बहुत प्यार।