Apex Council: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जिसे देखकर दुनिया भर में कई और लीग शुरू की गई हैं। हालांकि भारत के सक्रिय खिलाड़ियों को उसमें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है। रिटायरमेंट के बाद खिलाड़ी दुनिया की किसी भी लीग में खेल सकता है लेकिन अब बीसीसीआई इसे लेकर भी नियम लेकर आने वाला है। बीसीसीआई का अपेक्स काउंसिल चाहती है कि रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए भी कुछ अहम नियम लागू किए जाएं।

संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बनेगा नियम

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बोर्ड रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड रखने वाला है जिसके बाद ही वह किसी ओर विदेशी लीग में हिस्सा ले सकेंगे। सात जुलाई को अपेक्स काउंसिल की बैठक होने वाली है जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड खिलाड़ियों के लिए एक साल का कूलिंग ऑफ पीरियड रख सकता है।

बीसीसीआई बदलाव की तैयारी में

पिछले कुछ समय में कई ऐसे मौके आए हैं जहां भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास लिया और एक हफ्ते के अंदर ही विदेशी टी20 लीग में खेलने लगे। खिलाड़ियों के लिए इसके लिए बड़ी रकम दी जाती है। बीसीसीआई को लगता है कि आने वाले समय में इस कारण परेशानी हो सकती है।

एशियन गेम्स को लेकर भी होगी चर्चा

इसके अलावा बैठक में एशियन गेम्स को लेकर भी चर्चा की जाएगी। ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई पुरुषों की भी टीम और महिलाओं की मुख्य टीम एशियन गेम्स में भेजेगा। इसे लेकर आखिरी फैसला बैठक में किया जाएगा। वहीं घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सैयद मुश्ताक में इंपैक्ट प्लेयर का नियम आईपीएल से अलग था। सैयद मुश्ताक में टीमें 14वें ओवर से पहले खिलाड़ी की जगह इंपैक्ट प्लेयर को मौका दे सकते थे हालांकि आईपीएल में ऐसा कुछ नहीं है।