न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। इस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बीसीसीआई भी नाराज है। यही कारण है कि बोर्ड अब कड़े फैसले लेने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट करियर का फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा।

खत्म होगा दो खिलाड़ियों का करियर?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से कम से कम दो के लिए अंतिम हो सकती है। ये चारों खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी चरण में हैं।

बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित के बीच उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ टीम के आगे बढ़ने के बारे में अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।

IND vs NZ: सिर्फ रोहित-कोहली नहीं टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह, जानें क्यों हुआ सूपड़ा साफ

टीम इंडिया की हार का होगा आंकलन

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ इसका निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा और यह अनौपचारिक हो सकता है क्योंकि टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। यह एक बड़ी हार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज करीब है और टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है, इसलिए अभी कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अगर इंग्लैंड में खेल जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो इस बात की काफी संभावना होगी कि इन चारों में से कुछ नाम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में नहीं होंगे। इन चारों ने घरेलू मैदान पर संभवतः एक साथ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।’’

भारतीय टीम अब भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ अब भी बनी हुई है। टीम अगर ऐसा करने में नाकाम रही तो अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में उसका अभियान इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से शुरू होगा। इसका आगाज 20 जून से होगा।