BCCI Election: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह 29 सितंबर को कराया जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि 29 सितंबर को बेंगलुरू में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम (सालाना आम बैठक) के एजेंडे में चुनाव नहीं है, लेकिन अब बोर्ड ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। बीसीसीआई ने राज्य संघों से अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम भेजने की बात कही है। माना जा रहा है कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रह सकते हैं, लेकिन जय शाह की जगह कौन लेगा यह उसी दिन साफ होगा।

हालांकि, डीडीसीए (दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम बीसीसीआई के नए सचिव के रूप में लिया जा रहा है, लेकिन जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल भी सचिव पद के लिए पसंदीदा हो सकते थे, लेकिन बीसीसीआई के संविधान के अनुसार उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड लेना होगा।

आशीष शेलार भी रेस में

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी जय शाह की जगह लेने के लिए संभावित उम्मीदवारों में से एक हैं। हालांकि, जय शाह की जगह कौन लेगा इसे लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं है।

29 सितंबर को होंगे बीसीसीआई चुनाव

जय शाह का कार्यकाल बीसीसीआई (BCCI) सचिव के रूप में काफी सफल रहा। वह पिछले दो बार से बीसीसीआई के सचिव पद पर हैं। ऐसे में उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड नियम का पालन करना होगा और बीसीसीआई का पद छोड़ना होगा। यह वजह है कि उनकी जगह किसी नये व्यक्ति का चुनाव होना है। जय शाह दिसंबर 2024 में आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को 24 सितंबर शाम 4 बजे तक अपने उम्मीदवार के नाम देने का निर्देश दिया है। वैध नामांकन 25 सितंबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि 26 सितंबर की दोपहर 1 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 26 सितंबर दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी एके ज्योति ही चुनाव अधिकारी होंगे।