भारत-वेस्टइंडीज के बीच 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और टी20 के बाद अब इस सीरीज से भी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में टेस्ट मुकाबले में धमाल मचाने वाले मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। इस बदलाव को लेकर अटकले चल ही रही थीं लेकिन बुधवार यानी कि 11 दिसंबर को बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी है।
बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान शिखर धवन को चोट लगी थी। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। अनुमान था कि वो वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन, मेडिकल टीम की जांच में पता चला कि धवन को फिट होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक को शामिल किया गया है।
टी20 सीरीज में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला था। हालांकि वो पहले दो मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं, बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह केएल राहुल, रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में विंडीज के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था।