पहली बार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रही पुडुचेरी की टीम को बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल गुरुवार को बीसीसीआई ने पात्रता संबंधी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पुडुचेरी के 8 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उनमें वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में पुडुचेरी के अभियान को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई को पुडुचेरी के कई खिलाड़ियों द्वारा राज्य की तरफ से खेलने के लिए जाली जन्म प्रमाण पत्र, पता और रोजगार प्रमाण पत्र दिए जाने की शिकायते मिली थी। बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने एक पत्र लिखकर बोर्ड को इस बारे में सूचना दी है।
अपने पत्र में सबा करीम ने बताया है कि पुडुचेरी के 8 खिलाड़ियों ने अपने नियोक्ता का प्रमाणपत्र और शिक्षा के जो सबूत पेश किए हैं, वो एक महीने पुराने भी नहीं हैं। एक खिलाड़ी ने तो जो आधार कार्ड दिया है, वो 27 अगस्त, 2018 को ही जारी किया गया था। शिकायत के बाद बीसीसीआई ने इन 8 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है। पीटीआई की एक खबर के अनुसार, जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उनमें एसटी जेवियर, निखिलेश सुरेंद्रन, इकलास एन, अब्दुल सफार वीएस, यश जाधव, सागर त्रिवेदी, राजीव और शशांक सिंह का नाम शामिल है। सबा करीम ने अपने पत्र में साफ किया नियमों के अनुसार, जो भी खिलाड़ी अगस्त, 2018 से पुडुचेरी में रह रहे हैं या वहां पढ़ाई कर रहे हैं, वह पुडुचेरी की तरफ से खेलने के पात्र नहीं होंगे।
बता दें कि बीती जुलाई में बीसीसीआई ने साल 2018-19 के सत्र से 9 नई टीमों को घरेलू क्रिकेट में शामिल किया है। इनमें से 6 टीमें नॉर्थ ईस्ट की हैं और उनके अलावा पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड की टीमों को भी शामिल किया गया है। बुधवार से शुरु हुई विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी की टीम शिरकत कर रही है। अब जब बीसीसीआई ने 8 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, तो बीसीसीआई ने पुडुचेरी को 8 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।
