भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी का इंडियन मेन्स सीनियर टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने उनके नाम पर अपनी मुहर लगाई है। इसका मतलब है कि सुनील जोशी मौजूदा चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे।

बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी समिति में आरपी सिंह, सुलक्षणा नाइक और मदन लाल शामिल थे। बता दें कि मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में वेंकटेश प्रसाद और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी शामिल थे। बीसीसीआई को उक्त दोनों पदों के लिए कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन लोगों ने आवेदन किए थे, उनमें से एक नाम पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का भी था।

मुंबई का यह गेंदबाज इस पद की दौड़ में शामिल सबसे बड़े नामों में से एक था। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘अगरकर के नाम को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ। हालांकि, अंत में सीएसी ने शिवरामाकृष्णन, वेंक्टेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर को शॉर्टलिस्ट किया था।’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके अलावा हरविंदर सिंह को भी चयनकर्ता बनाया है। सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम कुल 615 विकेट हैं।

हरविंदर सिंह अपने करियर में सिर्फ 3 टेस्ट और 16 वनडे मैच ही खेल पाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हरविंदर सिंह गगन खोड़ा की जगह लेंगे। उनके अलावा देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे भी चयन समिति का हिस्सा होंगे।

सुनील जोशी के नाम पर मुहर लग जाने से यह साफ हो गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब उन्हीं की अध्यक्षता में किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 12 मार्च से शुरू हो रहा है।

नई चयन समिति में सुनील जोशी अध्यक्ष होंगे। उनके अलावा हरविंदर सिंह, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे भी काम करेंगे। अपनी नई भूमिका में जोशी और उनकी टीम का पहला काम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इडिंया चुनना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से टेस्ट और 0-3 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत को 12 मार्च से घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू हो रही है। इसका मतलब है कि इस खत्म होने तक सेलेक्टर्स को आराम करना है।

हालांकि, एक और खबर है कि नई चयन समिति विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दे सकती है। वहीं, चोट से उबर रहे रोहित शर्मा भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम की कमान चयन समिति टीम की कमान किसे सौंपे उसके लिए यह एक बड़ा टॉस्क होगा।