IPL 2025: BCCI ने आईपीएल की सभी टीमों के खिलाड़ियों, मालिकों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कॉमेंटेटर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है और कहा कि हैदराबाद के एक “संदिग्ध” व्यापारी से सावधान रहें। BCCI का कहना है कि IPL से जुड़े तमाम लोगों को ये बिजनेसमैन भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है।

दरअसल, Cricbuzz की एक रिपोर्ट बताती है कि BCCI की एंटी-करप्शन सिक्योरिटी यूनिट ने हैदराबाद के एक व्यापारी को लेकर कहा है कि उसका संबंध सट्टेबाजों और बुकीज से है। इसके चलते वह प्लेयर्स या आईपीएल से जुड़े किसी भी व्यक्ति को फंसा सकता है। इसीलिए BCCI ने सभी को उससे सावधान रहने की सलाह दी है।

बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं जितेश शर्मा? फिनिशर बनने के बाद नहीं लगी फिफ्टी तो 30 रन को ही बताने लगे ‘पचासा’

भोले-भाले व्यक्तियों को फंसाने की कोशिश

दरअसल, ACSU ने सभी IPL टीमों को संदिग्ध व्यक्ति के फंसाने के तरीकों को लेकर भी अलर्ट किया है। ACSU ने बताया है कि ये शख्स फैन बनकर महंगे उपहारों के साथ भोले-भाले व्यक्तियों को निशाना बना रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बताया जा रहा है कि उसे टीम होटलों और मैच को दौरान स्टेडियम पर भी देखा गया है।

‘जीतेंगे दिल…’, युजवेंद्र चहल के साथ सेल्फी शेयर कर RJ महविश ने इंस्टाग्राम पर बताए जज्बात

फैमिली मेंबर्स को भी बना रहा है निशाना

ACSU ने यह भी बताया है कि संदिग्ध हैदराबादी व्यक्ति खिलाड़ियों और स्टाफ से दोस्ती करने और उन्हें निजी पार्टियों में बुलाने की कोशिश कर रहा है। वो न केवल टीम के मेंबर्स बल्कि टीम मेंबर्स के फैमिली मेंबर्स को भी उपहार देने की भी कोशिश करता रहा है। BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने यह भी बताया है कि संदिग्ध ने IPL प्रतिभागियों के परिवार के सदस्यों से भी संपर्क किया है और उन्हें गहने की दुकानें और होटल देने की पेशकश की है।