भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्ट्रेलिया के साथ अगले साल होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 2017 के दूसरे महीने यानी फरवरी में भारत पहुंचेगी। इस सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिनमें से तीन मैच नए मैदानों पर खेले जाएंगे जबकि एक मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक पुणे के एमसीए स्टेडीयम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 4 मार्च से 8 मार्च तक बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडीयम में खेला जाएगा।
इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में 16 से 20 मार्च के बीच खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच हिमालय की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडीयम में 25 से 29 मार्च के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए देश में 6 नए क्रिकेट मैदानों को टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए चुना है। बोर्ड द्वारा चुने गए ये सारे मैदान देश के छोटे शहरों में स्थित हैं और बोर्ड का इसके पीछे मकसद है कि वह टेस्ट मैचों के लिए देश के दूर दराज और छोटे शहरों में भी दर्शक वर्ग तैयार करना चाहता है। बीसीसीआई ने जिन 6 नए क्रिकेट स्टेडीयम्स को टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए चुना है उनमें इंंदौर, विशाखापट्टनम, पुणे, राजकोट, धर्मशाला और रांची शामिल हैं।
वीडियो: टेस्ट में नंबर वन टीम बनने के बाद विराट कोहली को गदा सौंपते सुनील गावस्कर
ON TOP OF THE WORLD, AGAIN #Champions @Paytm Test Cricket #INDvNZ #JaiHind pic.twitter.com/71kgN2JONS
— BCCI (@BCCI) October 11, 2016
हाल ही में इंदौर के होलकर स्टेडीयम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भी था। इस मैच में दर्शकों की उपस्थिति ने बीसीसीआई को ऐसे ही अन्य छोटे शहरों में टेस्ट मैचों का आयोजन करने की प्रेरणा दी है। राजकोट में आगामी 9 नवंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा जो इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला मैच होगा। विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच 17 नवंबर से शुरू होगा। बाकी बचे नए स्टेडीयम्स में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तहत पहली बार टेस्ट मैचों का आयोजन किया जाएगा।
.@Paytm Border-Gavaskar Trophy 2017 – 1st Test (Feb 23-27 Pune), 2nd (Mar 4-8 Bengaluru), 3rd (Mar 16-20 Ranchi), 4th (Mar 25-29 Dharamsala)
— BCCI (@BCCI) October 21, 2016
Read Also: मैच फिक्सिंग मामले में क्रिस केर्न्स को माफ नहीं करेंगे ब्रेंडन मैकुलम
