भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार 2 अप्रैल को 2025 के लिए सीनियर पुरुष टीम के घरेलू सत्र का शेड्यूल जारी किया। भारत इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से शुरू होगा, जिसका पहला टेस्ट अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 14 अक्टूबर से कोलकाता (ईडन गार्डन) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद, भारत मल्टी-फॉर्मेट प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि गुवाहाटी अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। यह सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) में शुरू होगी, इसके बाद 22 नवंबर से गुवाहाटी (बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका इसके बाद तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज और उसके बाद दिसंबर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेंगे। वनडे मैच रांची, रायपुर और विजाग (विशाखापत्तनम) में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेले जाएंगे। उसके बाद 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक टी20 मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के मुकाबले कटक, चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम) और अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होंगे।

भारत और वेस्टइंडीज ने आखिरी बार जुलाई 2023 में टेस्ट सीरीज में मुकाबला खेला था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 1-0 से सीरीज जीती थी। दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स में पहली चुनौती होगी। दोनों देश आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी आमने-सामने हुईं थीं, तब रोहित शर्मा की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

इस प्रकार है भारतीय सीनियर पुरुष टीम के घरेलू सत्र का कार्यक्रम

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर तक, अहमदाबाद
  • दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर तक, कोलकाता</li>

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर तक, नई दिल्ली
  • दूसरा टेस्ट: 22 से 26 नवंबर तक, गुवाहाटी
  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे: 03 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 06 दिसंबर, विजाग (विशाखापत्तनम)
  • पहला टी20 मैच: 09 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
  • तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर, अहमदाबाद