भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सोमवार 11 जुलाई को 15 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला टी20 टीम का ऐलान किया। समिति ने टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। स्नेह राणा और जेमिमा रोड्रिग्स की टी20 टीम में वापसी हुई है।

वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की स्टार महिला गेंदबाज पूनम यादव को जगह नहीं मिली है। पूनम यादव ने अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैच में 98 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 58 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 80 विकेट लिए हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा में 24 अगस्त 1991 को जन्मीं पूनम यादव को स्टैंडबाय रखा गया है। भारतीय महिला चयन समिति की ओर से घोषित की गई 15 में से 10 क्रिकेटर्स 2020 वुमन्स टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। 2020 वुमन्स टी20 विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की प्रतिस्पर्धाएं 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक होनी हैं। यह पहली बार है जब इस प्रतिष्ठित मल्टी-स्पोर्ट में महिला टी20 इंटरनेशनल इवेंट खेला जाएगा। वैसे इस टूर्नामेंट में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। पिछली बार 1998 में क्रिकेट के मुकाबले हुए थे। इस बार महिला टीमें ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी। क्रिकेट के मुकाबले एजबेस्टन में होंगे।

भारतीय महिला टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में लीग चरण में 3 मैच खेलने हैं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में रखा गया है। दोनों पूल से शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है: स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा। स्टैंडबाय: सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव।

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

  • पहला मैच: 29 जुलाई 2022 को एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • दूसरा मैच: 31 जुलाई 2022 को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ
  • तीसरा मैच: 03 अगस्त 2022 को एजबेस्टन में बारबाडोस के खिलाफ