बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटरों के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस कॉन्ट्रैक्ट में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को ए + ग्रेड से बाहर कर दिया गया है। वहीं हाल के दिनों में बल्ले से तहलका मचाने वाले रिषभ पंत को ‘ए’ ग्रेड में शामिल किया गया है। कप्तान विराट कोहली, एकदिवसीय उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ए + श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में इस साल मात्र तीन खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।
धवन, भुवनेश्वर और पंत के अलावा टेस्ट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और कुलदीप यादव को ए श्रेणी में रखा गया है। इन खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बी ग्रेड में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रूपए मिलेंगे। वहीं सी ग्रेड में 7 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और रिद्धिमान साहा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। इस साल बीसीसीआई ने टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।
वहीं महिला खिलाड़ियों में ए ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है। इस श्रेणी में वनडे की कप्तान मिताली राज, टी20 की कप्तान हरमनप्रीत कौर, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पूनम यादव को शामिल किया गया है। इस खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलेगा। इस श्रेणी से दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को हटा दिया गया है। झूलन को बी ग्रेड में रखा गया है क्योंकि झूलन ने इस साल टी20 से संन्यास ले लिया था। बी ग्रेड में झूलन के साथ शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज और एकता बिष्ट को रखा गया है। इन खिलाड़ियों को 30 लाख रूपए सालाना मिलेगा। जेमिमा रोड्रिगेज को अपग्रेड किया गया है वे पिछले साल सी ग्रेड में थीं।
वेदा कृष्णमुर्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ को बी ग्रेड से हटा कर सी ग्रेड में रखा गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस श्रेणी में 9 और खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें राधा यादव, डी हेमलता, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, तान्या भाटिया, पूनम वस्त्राकर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 10 लाख सालाना मिलेंगे।