साउथ जोन द्वारा दलीप ट्रॉफी टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे शीर्ष खिलाड़ियों का चयन न किए जाने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नाराज है। यही वजह है कि उसने सभी राज्य संघों को पत्र लिखकर घरेलू सत्र के पहले मैच के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कहा है।
बेंगलुरु में 28 अगस्त से शुरू होने वाले इस प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट के लिए कुछ संघों द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का चयन न किए जाने के बाद बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते एक ईमेल भेजा था। यह कदम मुख्य रूप से साउथ जोन द्वारा केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन और मोहम्मद सिराज को नहीं चुनने के फैसले के बाद उठाया गया था। भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने के ब्रेक पर हैं।
बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) अभय कुरुविला ने अपने-अपने क्षेत्रों के लिए दलीप ट्रॉफी टीम चुनने वाले राज्य संघों को इस प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट को अपेक्षित सम्मान देने की आवश्यकता के बारे में याद दिलाया।
दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन हो: BCCI
इंडियन एक्सप्रेस को मिले एक ईमेल में अभय कुरुविला ने लिखा, ‘अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने और प्रतियोगिता की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि वर्तमान में उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन उनकी संबंधित क्षेत्रीय टीमों के लिए किया जाए। क्षेत्रीय संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाए।’
बीसीसीआई ने पिछले साल कुछ खिलाड़ियों द्वारा ‘आईपीएल को प्राथमिकता’ देने के चलन को देखते हुए यह नियम बनाया था कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए सभी घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध रखना ‘अनिवार्य’ है। जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने फिर दोहराया कि खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य है।
कई राज्य संघों का हालांकि, मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सितारों को दलीप या देवधर ट्रॉफी के बजाय इंडिया ए या बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए खेलना चाहिए। राज्य संघों का तर्क है कि राष्ट्रीय सितारों के आने से पूरे सीजन में कड़ी मेहनत करने वाले रणजी खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी से बाहर रहने को मजबूर हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों के टीम में आने के बाद उनके प्रदर्शन का इनाम नहीं मिलता।
साउथ जोन ने तिलक वर्मा को बनाया कप्तान
साउथ जोन 27 जुलाई को दलीप ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुनने वाली पहली टीम थी और उन्होंने तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया। बीसीसीआई ने उस समय अपना आदेश जारी नहीं किया था। हालांकि, कुरुविला के ईमेल के बाद साउथ जोन अपनी टीम में बदलाव करेगा या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। शुभमन गिल (टेस्ट कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर जैसे शीर्ष खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी में अपने-अपने जोन के लिए खेलेंगे।
कुरुविला ने यह भी लिखा था कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को उन्हें भेजे गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। कुरुविला ने कहा, ‘घरेलू मैचों में भागीदारी: सभी खिलाड़ी, चाहे वे अनुबंधित हों या अन्य, जो टीम इंडिया में चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं, उन्हें बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू मुकाबलों में हिस्सा लेना होगा।’
उन्होंने लिखा, ‘यदि कोई खिलाड़ी उपलब्धता के बावजूद किसी भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का विकल्प चुनता है, तो उसे तब तक चयन के लिए नहीं चुना जाएगा जब तक कि राष्ट्रीय कोच और चयन समिति के अध्यक्ष से मैच/टूर्नामेंट छोड़ने की पूर्व सिफारिश और बीसीसीआई से पूर्व अनुमोदन प्राप्त न हो जाए। यदि कोई छुट्टी दी जाती है, तो उस पर किसी वैध और ठोस कारण के आधार पर विचार किया जाएगा।’
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए, टीमों का चयन क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा, न कि राष्ट्रीय पैनल द्वारा, क्योंकि टूर्नामेंट एक क्षेत्रीय प्रारूप में लौटा है। पिछले सीजन में यह टीम-आधारित टूर्नामेंट (राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुना गया) था।