भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना आम बैठक सोमवार से गोवा में शुरू हो गई। यह बैठक 27 सितंबर तक चलेगी। बैठक के पहले ही दिन बोर्ड ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को एक बड़ा फरमान सुना दिया है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को यह निर्देश दिया है कि वह अपने गेस्ट खिलाड़ियों को दी जाने वाली अतिरिक्त राशि को बंद करने का फैसला ले।

गेस्ट प्लेयर्स को केवल मिलेगी मैच फीस

बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि गेस्ट प्लेयर्स को मिलने वाली अतिरिक्त राशि को बंद किया जाए और साथ ही अपने प्रोफेशनल खिलाड़ियों को अन्य घरेलू क्रिकेटर की तरह ही केवल मैच फीस दी जाए। इनमें वह खिलाड़ी भी शामिल होंगे जो अन्य मेंबर यूनिट के लिए खेलते हैं। बोर्ड के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट इकाइयों ने सहमति भी जताई। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बोर्ड का यह फैसला मौजूदा घरेलू सीजन से लागू होगा या फिर नहीं।

अभी क्या था नियम?

सोमवार को बीसीसीआई की एजीएम के दौरान राज्य संघों ने भी बोर्ड के इस फैसले पर सहमति जताई। अभी के नियम के मुताबिक, प्रत्येक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तीन गेस्ट प्लेयर्स (प्रोफेशनल) को नियुक्त कर सकता है और जब से टीमों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है तब से राज्य क्रिकेट संघ पेशेवर खिलाड़ियों को लुभाने के लिए मैच फीस के साथ अतिरिक्त राशि का भुगतान कर रही थीं।

100 से ज्यादा क्रिकेटर्स होंगे प्रभावित

बोर्ड की इस बैठक में हिस्सा लेने वाले एक सदस्य ने कहा कि मीटिंग में बोर्ड के फैसले पर काफी चर्चा हुई और आखिरी में यह फैसला लिया गया कि गेस्ट प्लेयर्स को मिलने वाले अतिरिक्त भत्ते को खत्म कर देना चाहिए। अब स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन गेस्ट प्लेयर्स को रख तो सकती हैं, लेकिन वह उन्हें केवल मैच फीस ही देंगी। इसके अलावा अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले का 100 से ज्यादा भारतीय क्रिकेटरों पर असर पड़ेगा।

इस बीच बीसीसीआई ने राज्य क्रिकेट संघों के वार्षिक अनुदान को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करने का फैसला किया है, जबकि उत्तर-पूर्व राज्य संघ को सालाना 12.5 करोड़ मिलेंगे और पुडुचेरी को अपने राज्य में क्रिकेट को चलाने के लिए 17.5 करोड़ मिलेंगे। बीसीसीआई ने सदस्यों से बैंक जमा के रूप में पैसा रखने के बजाय क्रिकेट के संचालन और अधिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर सब्सिडी राशि का 85% खर्च करने का आग्रह किया है।