Big Bash League 2022-23, Sydney Thunder vs Adelaide Strikers: बिग बैश लीग 2022-23 में सिडनी थंडर ने 16 दिसंबर 2022 को शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। सिडनी थंडर की पूरी टीम 5.5 ओवर में सिर्फ 15 रन पर ढेर हो गई। सीनियर टी20 क्रिकेट में यह किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड तुर्की के नाम था। तुर्की की टीम 30 अगस्त 2019 को चेक गणराज्य के खिलाफ मैच में 8.3 ओवर में 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इससे पहले तुर्की के नाम था ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड (Earlier Turkey Had This Shameful Record)
तुर्की (Turkey) और चेक गणराज्य (Czech Republic) के बीच खेला गया वह मुकाबला एक टी20 इंटरनेशनल मैच था। घरेलू टी20 मैच (अंतरराष्ट्रीय शामिल नहीं) की बात करें तो न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड त्रिपुरा (Tripura) के नाम है। त्रिपुरा की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 20 अक्टूबर 2009 को झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ मैच में 11.1 ओवर में 30 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
बिग बैश लीग (Big Bash League) का यह मुकाबला सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम (Sydney Showground Stadium) में खेला गया। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर (Sydney Thunder) 5.5 ओवर में 15 रन ही बना पाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स के वेस एगर (Wes Agar) ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके। हेनरी थॉर्नटन (Henry Thornton) ने 2.5 ओवर में 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) भी एक ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।
ऐसे गिरे सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के विकेट: पांच बल्लेबाज (5 Batsmen) नहीं खोल पाए खाता
- पहला विकेट: 02 रन पर (मैथ्यू गिलक्स (00 रन बनाए), 0.3 ओवर)
- दूसरा विकेट: 05 रन पर (रिले रोसौव (03 रन बनाए), 1.2 ओवर)
- तीसरा विकेट: 05 रन पर (जेसन संघा (00 रन बनाए), 1.4 ओवर)
- चौथा विकेट: 07 रन पर (एलेक्स हेल्स (00 रन बनाए), 2.1 ओवर)
- पांचवां विकेट: 09 रन पर (डैनियल सैम्स (01 रन बनाए), 2.5 ओवर)
- छठा विकेट: 09 रन पर (एलेक्स रॉस (02 रन बनाए), 3.1 ओवर)
- सातवां विकेट: 10 रन पर (क्रिस ग्रीन (00 रन बनाए), 4.2 ओवर)
- आठवां विकेट: 10 रन पर (गुरिंदर संधू (00 रन बनाए), 4.5 ओवर)
- नौवां विकेट: 14 रन पर (ओलिवर डेविस (01 रन बनाए), 5.2 ओवर)
- दसवां विकेट: 15 रन पर (ब्रेंडन डोगेट (04 रन बनाए), 5.5 ओवर)
- 11वें नंबर के बल्लेबाज फजलहक फारुकी एक रन बनाकर नाबाद रहे।