बिग बैश लीग में कई ऐसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। चाहे वह अनकैप्ड हो, युवा या फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी। इंग्लैंड के अनकैप्ड लॉरी एवांस से इस मौके का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले से आग लगा दी। इस खिलाड़ी ने पर्थ स्कॉचर्स के लिए 85 रन की तूफानी पारी खेली।

लॉरी ने खेली तूफानी पारी

लॉरी जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 96 पर तीन विकेट था। इसके बाद लॉरी ने तूफान मचाना शुरू किया। महज 18 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए। 17वें ओवर के बाद भी उनका तूफान जारी रहा। वह पारी खत्म होने के समय 28 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस पारी की वजह से ही पर्थ स्कॉचर्स की टीम 211 रन के स्कोर पर पहुंच पाई।

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाए हैं लॉरी

इससे पहले उन्होंने रेनेगेड्स के खिलाफ 24 रन बनाए। वहीं उसके पिछले तीन मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने सभी मैचों की कसर इसी में पूरी कर दी। 73 फर्स्ट क्लास और 63 लिस्ट ए मैच खेलने वाला 36 साल का यह खिलाड़ी अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर सका है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स 169 पर ही सिमट गई

इसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 169 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं थॉमस कैली ने 29 रन बनाए। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पर्थ ने यह मुकाबला 42 रन से अपने नाम किया। यह इस टीम की लगातार चौथी जीत है। वह अंकतालिका में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उनसे आगे केवल एक ही टीम है जो है ब्रिसबेन हीट।