बिग बैश लीग 2025-26 में शुक्रवार (16 जनवरी) को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच में तब विवाद हो गया जब बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने स्ट्राइक नहीं दिया। उन्होंने पावर सर्ज से पहले उन्हें सिंगल लेने से मना कर दिया। पाकिस्तान के स्ट्रार बल्लेबाज ने कुछ डॉट बॉल खेलने के बाद आखिरी गेंद पर को लॉन्ग-ऑन की तरफ मारा, लेकिन स्मिथ ने रन लेने से मना कर दिया।
अगले ओवर में स्मिथ ने चार छक्के मारे। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आउट हो गए और ड्रेसिंग रूम में लौटते समय बाउंड्री पर लगे एडवरटाइजिंग कुशनिंग पर बल्ला मारकर गुस्सा निकाला। बाद में स्मिथ ने माना कि बाबर इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका यह फैसला रणनीतिक था। सही समय पर पावर सर्ज लेने के लिए और वह छोटी बाउंड्री को टारगेट करने के लिए स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की इस विवाद पर प्रतिक्रिया आई है। पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बाबर को ही इसका जिम्मेदार बता दिया।
मुंबई को बड़ा झटका, रणजी टॉफी से 14 हजार से ज्यादा रन वाला खिलाड़ी बाहर, जानें क्या है कारण
अपमान न करें और बाहर बैठा दें
यूट्यूब चैनल ‘गेम प्लान’ पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने इसे बाबर का अपमान बताया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं समझता हूं कि स्मिथ ने तेज सेंचुरी बनाई। वह बाबर को पहले ही बता सकते थे कि बॉल पर ‘सिंगल मत लेना’। इस तरह नहीं। यह अपमान है। अगर सिडनी सिक्सर्स बाबर से खुश नहीं हैं तो उसे टीम से निकाल दें। इस तरह उनका अपमान न करें। उन्हें बाहर बैठा दें। टीम हमेशा पहले आती है, अगर वह टीम में फिट नहीं बैठते हैं, तो उन्हें आराम दें, लेकिन ऐसा न करें।’
श्रेयस अय्यर या इशान किशन? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
बासित अली ने बाबर आजम पर साधा निशाना
शो में एक और गेस्ट पूर्व खिलाड़ी बासित अली पूरी तरह से अकमल की बात सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने अगले ओवर में चार छक्के लगाकर यह साबित कर दिया। उन्होने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का उदाहरण देकर बताया बाबर इस हालत के खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ ने अगले ओवर में यह साबित कर दिया। एक समय तो मुझे लगा कि वह उस ओवर में 6 छक्के मार देंगे। उन्होंने जवाब दे दिया ना? अगर विराट कोहली बाबर आजम की तरह यह सिंगल लेना चाहते, तो स्टीव स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता! आपने अपने खेल से अपनी वैल्यू खुद कम कर ली है। इससे पाकिस्तान का नाम खराब नहीं हुआ है। जो लोग ऐसा कहते हैं वे बेवकूफ हैं। बाबर बिग बैश खेलने इसलिए गए क्योंकि उन्हें वहां बुलाया गया था, ऐसा नहीं था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नहीं भेजा है।’
