New Broadcast Deal For Big Bash League: बिग बैश लीग को 2024-25 सीजन से घटाकर 43 गेम का कर दिया जाएगा, जो मौजूदा मुकाबलों की संख्या से 18 कम है। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की ओर से फॉक्सटेल ग्रुप (Foxtel Group) और सेवन वेस्ट मीडिया (Seven West Media) के साथ किए गए सात साल के एक नए घरेलू प्रसारण सौदे का हिस्सा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धता में वृद्धि, प्राइम-टाइम (Prime-Time) मैचों का अधिक अनुपात और स्कूल की छुट्टियों के साथ मजबूत गठबंधन की मंजूरी देने के लिए नए सौदे में बीबीएल के मुकाबलों को कम किया गया है।

बीबीएल आखिरी बार 2017-18 सीजन में 43 मैच (लीग के बाद के तीन मुकाबलों समेत) प्रारूप में खेला गया था। उसके बाद से बीबीएल (Big Bash League) में 61 मैच होने लगे थे, इसमें पांच मुकाबलों की फाइनल सीरीज भी शामिल है। टूर्नामेंट में मुकाबलों की ज्यादा संख्या को लेकर काफी आलोचना की गई थी। दरअसल, टूर्नामेंट लंबा होने के कारण राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घरेलू टी-20 लीग (T20 League) में शायद ही कभी खेल पाए थे।

बीबीएल (BBL) के मौजूदा सीजन में डेविड वार्नर (सिडनी थंडर) और स्टीव स्मिथ (सिडनी सिक्सर्स) दोनों नए साल के टेस्ट के पूरा होने के बाद खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका 20 (SA20) और आईएलटी20 (ILT20) के शुरू होने के कारण बहुत से विदेशी दिग्गज खिलाड़ी इसमें नहीं खेल पाएंगे। यह कुछ ऐसा है जिससे लीग को भविष्य के सीजन में बदलाव से बचने की उम्मीद है।

1.5 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर का 7 साल का प्रसारण सौदा

सेवन और फॉक्सटेल ने मौजूदा 6 साल के सौदे के लिए 2018 में 1.18 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भुगतान किया था। इससे 40 से अधिक वर्षों से चले आ रहे नाइन नेटवर्क के अधिकार छिन गए। हालांकि, सेवन और सीए 2020 से कंटेंट को लेकर आपस में भिड़े हुए थे।

सेवन ने मंगलवार 3 जनवरी 2023 को कहा कि वह नए सौदे के तहत हर साल 65 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान करेगा। यह वर्तमान से 13% कम है। इससे सेवन उत्पादन लागत में 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक की बचत करेगा।