BBL 2024 David Warner: टेस्ट और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कंगारू टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज अब बिग बैश लीग के इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस लीग के पहले मैच में वह शुक्रवार को सिडनी सिक्सर के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हॉलिवुड-स्टाइल ग्रांड एंट्री हेलीकॉप्टर के जरिए कर सकते हैं। 37 साल का यह बल्लेबाज मैदान पर उतरने से पहले अपने भाई की शादी में हिस्सा लेंगे और फिर सीधे दर्शकों के लिए मैदान का गेट खुलने से पहले वहां लैंड करेंगे।
बीबीएल में खेलते नजर आएंगे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर बीबीएस में इस मैच के जरिए अपनी वापसी करेंगे और फिर सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे। इन मैचों में हिस्सा लेने के बाद वह आईएल टी20 लीग के लिए संयुक्त अरब अमिरात जाएंगे और वहां पर दुबई कैपिटल्स को ज्वाइन करेंगे। हालांकि क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में देश के लिए खेलें जिसका आयोजन 9 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। एक जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह कंगारू टीम का आखिरी टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगा।
डेविड वॉर्नर की बीबीएल में वापसी का संबंध इंग्लिश ऑलराउंडर टॉम कुर्रन के साथ भी जुड़ा है जो सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ घुटने की चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे तो वहीं इस सीजन के दौरान अंपायर से जुड़ी एक घटना की वजह से उन पर प्रतिबंध भी लगा था और वह फाइनल दो रेगुलर सीजन में नहीं खेल पाएंगे। वहीं डेविड वॉर्नर की शानदार एंट्री के लिए एससीसी पूरी तरह से तैयारी कर रही है कि उसे यादगार बनाया जा सके। मैच की उस शाम को बेहतरीन बनाने के लिए स्टेज पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें कि वॉर्नर ने हाल ही में वनडे और टेस्ट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलते रहेंगे।