डेविड वॉर्नर भले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो लेकिन उनके तेवर, उनका अंदाज और उनकी पसंद बॉलीवुड ही है। वॉर्नर को सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है कि वॉर्नर को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा काफी पसंद है। हाल ही में वॉर्नर बिग बैश लीग में पहुंचे और उनकी एंट्री किसी हीरो से कम नहीं थी। ऐसी एंट्री जो आपने शायद ही क्रिकेट मैदान पर पहले देखी होगी।

बिग बैश लीग खेलने पहुंचे डेविड वॉर्नर

बिग बैश लीग में शुक्रवार को सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जाना था। वनडे और टेस्ट को अलविदा कहने के बाद पहली बार वॉर्नर इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले थे। वह हंटर वैली में अपने भाई की शादी से सीधा वहां पहुंचे।

सिडनी मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर

वॉर्नर हेलीकॉप्टर से सिडनी के मैदान पहुंचे। काले और सफेद रंग का हेलीकॉप्टर जैसे ही मैदान पर उतरा वॉर्नर उससे नीचे उतरे। टी शर्ट और शॉर्ट्स में वॉर्नर एक दम कैजुअल अंदाज में नजर आए। उन्होंने वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से उतरते ही दरवाजा खोलने वाले शख्स से हाथ मिलाया और अपना बैग लटका मैदान से बाहर जाने लगे।

साथी खिलाड़ियों को डेविड वॉर्नर का था इंतजार

वॉर्नर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधु ने कहा कि इस विस्फोटक बल्लेबाज का अंदाज ही ऐसा है। उन्होंने कहा, ‘ये वॉर्नर का असली अंदाज है। हम बहुत खुश हैं कि वह यहां है। पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार रहे थे। वह ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ बांटा। वह एक टीम मेन है। फैंस उन्हें खेलता देख बहुत खुश होंगे।’

वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एससीजी पर आखिरी टेस्ट खेला जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे। सिडनी थंडर्स का सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स से होगा। वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ दो साल का करार किया था।