बिग बैश लीग (2023) में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा और ऑलराउंडर टॉम करन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 4 मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत टॉम करन लेवल 3 के अपराध के दोषी पाए गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरुआत में बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच के बाद टॉम करन को आचार संहिता के खंड 2.17 के तहत 4 निलंबन अंक जारी किए थे।

खंड 2.17 ‘मैच के दौरान अंपायर या मैच रेफरी को भाषा या आचरण (इशारों भी शामिल)’ द्वारा डराना या डराने का प्रयास से संबंधित है। इस बीच, सिडनी सिक्सर्स की खबर के मुताबिक, टॉम करन का इरादा 4 मैच के इस प्रतिंबध के खिलाफ अपील दायर करने की है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था।

आचार संहिता कमिश्नर एंड्रियन एंडरसन के समक्ष सुनवाई के दौरान टॉम करन ने बताया कि कैसे, खेलने से पहले अपने सामान्य रन-अप को लेकर जब वह स्टंप्स की ओर दौड़े थे तब वहां मैच अफसर खड़े थे। कमिश्नर एंडरसन ने टॉम करन को इस आरोप का दोषी पाया 4 मैचों की सजा का आदेश दिया। दोनों पक्षों के पास कमिश्नर के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए सात दिन का समय है।

टॉम करन का समर्थन करेगा सिडनी सिक्सर्स क्लब

सिडनी सिक्सर्स के प्रमुख राचेल हेंस का कहना है कि क्लब टॉम करन का समर्थन करेगा और प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने बताया, ‘टॉम और क्लब का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर किसी मैच अधिकारी को नहीं डराया। कानूनी सलाह लेने के बाद हम निर्णय के खिलाफ अपील करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हम इस अवधि के दौरान टॉम का समर्थन करेंगे और उनके मैदान पर लौटने का इंतजार करेंगे।’ उन्होंने यह बताया कि अब मामला समाप्त होने तक न तो क्लब और न ही टॉम करन कोई टिप्पणी करेंगे।

सिडनी सिक्सर्स ने 6 विकेट से जीता था मैच

मैच की बात करें तो 11 दिसंबर 2023 को खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 6 विकेट से हराया था। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे। सिडनी सिक्सर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया था। टॉम करन 3 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।