ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश (BBL) का 2021-22 सत्र जारी है। 17 मुकाबले अभी तक हो चुके हैं और एश्टन टर्नर की अगुआई वाली पर्थ स्कॉचर्स लगातार पांच जीत दर्ज कर 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। इसके अलावा निक मैडिंसन की अगुआई वाली मेलबर्न रेनेगेड्स का हाल बुरा है और ये टीम आखिरी स्थान पर है।

बीबीएल 2021-22 के 17वें मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 21 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्जा किया। वहीं रेनेगेड्स की ये 4 मैचों में तीसरी हार है। मैडिंसन की टीम सिर्फ 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में आखिरी स्थान पर है।

पर्थ की इस जीत में हीरो रहे उनके बल्लेबाज। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 53 गेंदों पर सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा लॉरी इवांस (42 नाबाद), बेनक्रॉफ्ट (24), कॉलिन मुनरो (20) और कप्तान टर्नर (20) ने भी अहम योगदान दिए।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से भी अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन टीम 21 रन से मुकाबला हार गई। रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने 68 और कप्तान मैडिंसन ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। प्रीति जिंटा की आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एंड्रू टाई की टीम जरूर जीती लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके।

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पर्थ टॉप पर है और सिडनी सिक्सर्स 5 में से 4 जीत और 1 हार के बाद 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं सिडनी थंडर ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। 9 अंकों के साथ थंडर तीसरे स्थान पर है। एडिलेट स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स 7-7 अंकों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

होबार्ट हरीकेन्स (6), ब्रिसबेन हीट (4) और मेलबर्न रेनेगेड्स (4) क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। ये तीनों ही टीमें अभी तक 4-4 मैच खेली हैं और सिर्फ एक मैच ही जीत पाई हैं। होबार्ट बोनस पॉइंट्स के चलते 6 अंक हासिल कर पाई है। 8 टीमों के बीच खेली जा रही इस लीग का फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा।