क्रिकेट के नियम काफी उलझाऊ होते हैं। कई बार इसे लेकर बहस भी छिड़ जाती है। हाईफुलटॉस या बीमर के मामले में नियम और भी पेचिदा होता है, क्योंकि इस मामले में काफी कुछ देखना पड़ता है जैसे बल्लेबाज कहां खड़ा और क्या गेंद डिप कर रही है। क्या हो अगर कोई बल्लेबाज बीमर से बचने के लिए गेंद कर डक करे यानी बैठ जाए और गेंद स्टंप पर जा लगे? इंस्टाग्राम पर इसी तरह से एक बल्लेबाज को आउट देने का वीडियो वायरल है। कमेंट बॉक्स में नोबॉल, आउट या नॉट आउट को लेकर बहस देखा जा सकता है।
वीडियो में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दाएं हाथ के बल्लेबाज को बीमर गेंद करते देखा जा सकता है। बल्लेबाज अंतिम समय तक गेंद पर नजर रखता है और सिर बचाने के प्रयास डक करता है। गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर लगती है। गेंदबाज आउट की अपील करता है। बल्लेबाज हाथ से नोबॉल देने का इशारा करता है, लेकिन अंपायर उंगली उठा देता है। बल्लेबाज निराश होकर पवेलियन लौट जाता है।
https://www.instagram.com/imsidharthbisht/reel/DKjmNxvhclf
क्या है नियम
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) क्रिकेट के नियम बनाती है। अनफेर प्ले के सेक्शन 41.7.1 के तहत यह गेंद नोबॉल दी जानी चाहिए थी। इसमें कहा गया है, ” कोई भी गेंद बिना पिच हुए पॉपिंग क्रीज पर खड़े बल्लेबाज की कमर की ऊंचाई से ऊपर जाती है या पास होती तो वह अनफेर है। जब भी ऐसी गेंद फेंकी जाए तो इसे अंपायर नो बॉल देगा।”
दो बीमर पर गेंदबाजी पर रोक
बीमर फेंकने पर गेंद न सिर्फ नोबॉल दी जाती है बल्कि गेंदबाज को वॉर्निंग भी दी जाती है। अगर वह उस मैच में एक बीमर करता है तो उसे गेंदबाजी से रोक दिया जाता है। वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सकता। 41.7.4 में इसे लेकर कहा गया है कि यदि उसी गेंदबाज द्वारा उस पारी में कोई और खतरनाक गेंद फेंकी जाती है तो अंपायर नोबॉल का संकेत देगा। गेंद डेड होने पर फील्डिंग साइड के कप्तान को निर्देश देगा कि वह गेंदबाज को तुरंत गेंदबाजी से हटाए और दूसरे अंपायर को इस का कारण बताए। गेंदबाज तुंरत गेंदबाजी से हटेगा। ओवर कोई अन्य गेंदबाज पूरा करेगा, जिसने पिछले में ओवर में गेंदबाजी न की हो। ओवर पूरा करने वाला गेंदबाज अगला ओवर भी नहीं कर सकता।
