बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर शोरना अख्तर भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू मैच में अस्पताल पहुंच गई हैं। रविवार को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में शोरना अख्तर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरीं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 साल की शोरना अख्तर को अपेंडिसाइटिस का दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पैड पहनते वक्त उठा असहनीय दर्द

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोरना अख्तर जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आने के लिए पैड पहन रही थीं तभी उन्हें यह असहनीय दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 में छठें स्थान पर बल्लेबाजी करने वालीं शोरना का अब मैच में नजर आना मुश्किल नजर आ रहा है। वह गेंदबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।

टी20 सीरीज में खराब रहा था प्रदर्शन

इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के लिए अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वालीं शोरना भारत के खिलाफ पहले वनडे में एब्सेंट हर्ट हुई हैं। शोरना अख्तर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थीं, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने 18.50 की औसत से सिर्फ 37 रन बनाए थे, जिसमें नाबाद 28 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने इस सीरीज में एक विकेट भी लिया था।

शोरना अख्तर अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 16 के औसत और 81.35 के स्ट्राइक-रेट से 96 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 31 का शीर्ष स्कोर है।