महिला विश्व कप 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम में कुछ अच्छा माहौल नहीं चल रहा है। टीम की खिलाड़ी जहानारा आलम ने पहले कप्तान निगार सुलताना पर टीम की खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। वहीं अब टीम की 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने टीम के लिए बतौर मैनेजर और चयनकर्ता कार्य कर चुके मंजुरुल इस्लाम के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जांच शुरू कर दी है। जहानारा ने कई मौजूदा और पूर्व बोर्ड अधिकारियों पर 2022 महिला वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जहानारा आलम ने बांग्लादेश के Riasad Azim यूट्यूब चैनल पर रोते हुए बताया है कि, मंजुरुल ने कई बार महिला खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। वह टीम की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए गले लगाते और महिला खिलाड़ियों को असहज महसूस करवाते थे।

मंजुरुल ने किया खंडन

46 वर्षीय मंजुरुल इस्लाम बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भी रहे चुके हैं और वर्तमान में चीन में हैं। उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है और इन्हें निराधार बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि, आप टीम की अन्य लड़कियों से भी ऐसा पूछ सकते हैं। यह सब कुछ एकदम गलत है। जहानारा ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने इस मामले में पहले भी बोर्ड से शिकायत की थी और पत्र लिखा था, मगर उसे इग्नोर कर दिया गया था।

इस मामले पर गुरुवार देर रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि इन आरोपों को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है और इसकी जांच के लिए एक स्पेशल कमेटी भी बनाई जाएगी। इस कमेटी को 15 दिन में मामले पर अपनी सभी जांच प्रक्रियाओं का लेखा-जोखा देना पड़ेगा। बीसीबी के उपाध्यक्ष शखावत होसैन ने कहा कि, बोर्ड के पास इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।