World Cup 2023,BAN vs SL Delhi Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार को होने वाले विश्व कप मैच पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और यह देखना होगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है या मैच को। जहरीली धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को अपने आगोश में ले रखा है जिससे दोनों टीमों को कम से कम एक बार अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

प्रदूषण के कारण मैच पर खतरा

श्रीलंका ने शनिवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर फिरोजशाह कोटला में शाम को अभ्यास के लिए पहुंचे थे। बांग्लादेश ने इससे पहले शुक्रवार को प्रदूषण के कारण अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था। गुरुवार से ही एक्यूआई 400 से ऊपर बना है तथा वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार मंगलवार तक इसके ‘गंभीर’ बने रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह एक्यूआई 457 रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट कर दिया है कि मैच के बारे में फैसला मैच वाले दिन ही किया जाएगा जब सोमवार को मैच अधिकारी वायु गुणवत्ता की जांच करेंगे।

स्पिनर्स को मिलती है मदद

अगर अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस स्टेडियम पर मौजूद काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजों ने रन भी बरसाएं हैं। यहां चौकों-छक्कों की बरसात फिर से देखने को मिल सकती है। यहां पर अब तक जो 32 मैच खेले गए हैं उसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 16 बार और चेज करनेवाली टीम 15 बार जीती है। यहां ओस की भी अहम भूमिका रहेगी।

श्रीलंका का पलड़ा भारी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 53 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें श्रीलंका भारी पड़ता नजर आता है। श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 42 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश केवल 9 ही मैच जीत पाई है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहा।