Bangladesh vs Sri Lanka, Ban vs SL Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से अंत में मैच को रद्द करना पड़ा। श्रीलंका का यह दूसरा मुकाबला है जिससे बारिश की वजह से रद्द किया गया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रीलंका को बारिश की वजह से एक अंत से संतोष करना पड़ा था।
ये वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को होने वाले मैच को भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
Bangladesh vs Sri Lanka Live Cricket Score Streaming Online
Ban vs SL Live Score: Full Scorecard, Commentary
Highlights
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से अंत में मैच को रद्द करना पड़ा।
बारिश रुक गई है और अंपायर एक बार फिर मैदान पर मुआयना करने पहुंच गए हैं। मौसम साफ दिखाई पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अब दोबारा बूंदाबांदी नहीं होगी।
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी श्रीलंका का मैच होना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। वहीं बांग्लदेश की कोशिश एक बड़ी टीम को हरा उल्टफेर करने की होगी।
श्रीलंका और बांग्लदेश के खिलाड़ी इस समय बारिश रुकने की दुआ कर रहे हैं। दोनों ही टीम के लिए इस मैच का नतीजा काफी मायने रखती है।
श्रीलंका और बांग्लदेश के बीच इस मैच को टी-20 फॉर्मेट में खेला जा सकता है। फिलहाल बारिश रुकी नहीं है, लेकिन अगर बारिश रुकती है तो मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जा सकता है।
बारिश लुका-छुपी का खेल लगातार खेल रही है। बीच में बारिश रुकने के बाद अंपायर मैदान पर गए थे, लेकिन एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है।
बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप का आगाज दक्षिण अफ्रीका जैसा मजबूत टीम को हराकर किया था। बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत के करीब पहुंची थी।
दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम के लिए परेशानी और बढ़ गई है। श्रीलंका को उम्मीद थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी स्थिति बेहतर कर लेगी, लेकिन बारिश की वजह से अभी तक मैच शुरू नहीं हो सका है।
बांग्लादेश के पास अनुभवी खिलाड़ी के रूप में तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम मौजूद है। ये सभी खिलाड़ी टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिला सकते हैं।
तेज बारिश की वजह से कवर्स पर काफी सारा पानी जमा हो गया है। ग्राउंट स्टाफ तेजी से मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं। टॉस को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है।
बूंदाबांदी रुक गई है। दोनों अंपायर निरीक्षण के लिए बाहर निकल गए हैं। जल्द ही टॉस को लेकर अपडेट दिया जा सकता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आने के लिए उत्सुक दिखाई पड़ रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद श्रीलंका की टीम इस मैच को हर हाल में खेलना चाहेगी। श्रीलंका की कोशिश बांग्लादेश को हरा प्वॉइंट्स टेबल में खुद को औऱ बेहतर स्थिति में लाने की होगी।
बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर बरसात ने क्रिकेट प्रशंसकों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया। मैच देखने आए दर्शक लगातार बारिश रुकने के लिए दुआएं कर रहे हैं।
कवर्स को मैदान से हटा दिया गया है। दोनों ही अंपायर कुछ समय बाद मैदान पर मुआयना करने वाला है। इसके बाद ही टॉस को लेकर कोई अपडेट दी जाएगी।
दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। वहीं टीम का पिछला मैच बारिश की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हो गया था।
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। जीत दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।