BAN vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने इस टीम को 106 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

इस मैच में प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा और उन्होंने 11 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें 4 ओवर मेडन भी थे। रबाडा ने इन 3 विकेट के साथ टेस्ट में अपने 300 रन भी पूरे कर लिए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

रबाडा ने तोड़ा वकार यूनिस का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रबाडा से पहले सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम पर दर्ज था। वकार ने ये कमाल टेस्ट में 12,602 गेंदों पर किया था, लेकिन रबाडा ने ऐसा 11,817 गेंदों पर कर दिया। अब टेस्ट में सबसे कम गेंद फेंककर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रबाडा पहले नंबर पर आ गए तो वहीं वकार यूनिस दूसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेल स्टेन हैं जिन्होंने ऐसा 12,605 गेंदों पर किया था।

टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज

कगिसो रबाडा- 11,817 गेंद
वकार यूनिस- 12,602 गेंद
डेल स्टेन- 12,605 गेंद
एलेन डोनाल्ड- 13,672 गेंद
मैलकम मार्शल- 13,728 गेंद

वकार यूनिस की रबाडा ने बराबरी भी की

रबाडा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में 30 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा तीन विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर वकार यूनिस के साथ आ गए। वकार यूनिस ने 30 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में 61 बार थ्री विकेट हॉल लेने का कमाल किया था और अब रबाडा ने भी इतनी ही बार ये कमाल करते हुए उनकी बराबरी कर ली। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयान बॉथम हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले टेस्ट में थ्री विकेट हॉल लेने का कमाल 65 बार किया था।

30 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

65 – इयान बॉथम
64 – डेल स्टेन
61 – कगिसो रबाडा
61 – वकार यूनुस
56 – मखाया एनटिनी
55 – कपिल देव