बांग्लादेश में जारी विरोध प्रदर्शन और तख्तापलट के बीच क्रिकेट की वापसी हो रही है। साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है। दोनों सोमवार को ढाका में आमने-सामने होंगी। यह मैच बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता था हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से वह टीम के साथ बांग्लादेश नहीं पहुंचें।
BAN vs SA: केशव महाराज, कगिसो रबाडा और वियान मुल्डर के कहर के आगे बांग्लादेश 106 रन पर ढेर
बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में नए कोच के उतरने वाली है। यह फिल सिमंस की पहली परीक्षा है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नौ साल में पहली बार बांग्लादेश में टेस्ट मैच खेलेगा। पिछली बार टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था था तो उस टीम में मौजूदा टीम के केवल टेंबा बावुमा और कगिसो रबाडा ही शामिल थे। बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार बांग्लादेश में टेस्ट खेलेंगे।
BAN vs SA 1st Test Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश का मैच कब शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे होगी।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश का मैच कहां खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश का मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
बांग्लादेश की पूरी टीम: जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, हसन मुराद, नाहिद राणा, जेकर अली। नईम हसन, महमूदुल हसन जॉय।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। डेन पैटर्सन, डेन पीड्ट।