BAN vs SA: दक्षिण अफ्रीका के नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपनी इंजरी से उबर रहे हैं, लेकिन वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को इस बात की जानकारी दी है कि टेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। दोनों देशों के बीच ये टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाएगा।
बावुमा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 9475 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3621 रन बनाए हैं जबकि टी20 प्रारूप में उनके नाम पर 2653 रन दर्ज हैं। उन्होंने अब तक कुल 15749 रन अपने क्रिकेट करियर में बनाए हैं।
एडन मार्करम करेंगे कप्तानी
बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम फिर से कप्तान के रूप में प्रोटियाज का नेतृत्व करेंगे। 24 अक्टूबर को मीरपुर में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया था। जीत के लिए मिले 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने चौथे दिन लंच से पहले 22 ओवरों में जीत हासिल कर ली। कगिसो रबाडा ने इस मैच में नौ विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो जीत मिली थी वो बेहद खास थी और टीम के स्टैंडइन कप्तान एडेन मार्करम ने पहले टेस्ट के बाद कहा था कि इस मैच में जीत दर्ज करना टीम के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा था कि ये जीत हमारे लिए काफी बड़ी है और हमें अहसास कराती है कि उपमहाद्वीप में क्रिकेट खेलना कैसा होता है। इस जीत से हमें बड़ा विश्वास हासिल हुआ है हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है कि हम आगे के मुकाबले में अच्छा कर सकते हैं। यह जीत टीम को आगे बढ़ने और यह देखने में बहुत मदद करेगा कि क्या हम एक साथ लगातार अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं।