बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था और 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा। बांग्लादेश यहां सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगा।
बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच सात विकेट से गंवाया। इसके लिए मुख्य रूप से बल्लेबाजों के जिम्मेदार ठहराया गया जो कि प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस मैच के लिए चट्टोग्राम के नाइम को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार (29 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच चट्टोग्राम के जाहुरअहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस कब होगा?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 8 बजे होगा।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप और वेबसाइट पर देख पाएंगे।
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन। सेनुरान मुथुसामी, डेवाल्ड ब्रेविस
बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, जाकिर हसन, खालिद अहमद , हसन मुराद, नाहिद राणा