बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के 10वें मुकाबले में मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने सिल्हट सनराइजर्स को 9 विकेट से मात दी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतक लगे लेकिन ढाका के तमीम इकबाल की 111 रनों की पारी सिल्हट के लिंडल सिमंस की 116 रनों की पारी पर भारी पड़ गई। आंद्रे रसेल की टीम को 5 मुकाबलों में से ये दूसरी जीत मिली है।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सिल्हट सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें से 116 रन अकेले कैरेबियाई क्रिकेटर लिंडल सिमंस ने बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी विशेष योगदान नहीं दे पाया। ढाका के लिए कैस अहमद, एबादत होसेन और मशरफे मोर्तजा ने ठीकठाक गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट झटका।
आंद्रे रसेल (Andre Russel) इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनिस्टर ग्रुप ढाका के लिए ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 111 रनों की शतकी पारी खेलकर जीत को आसान कर दिया। उनका साथ दिया अफगान ओपनर मोहम्मद शहजाद ने जिन्होंने 53 रनों की पारी खेली।
तमीम ने 64 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ढाका का एकमात्र विकेट शहजाद के रूप में गिरे जिन्हें अलाउद्दीन बाबू ने वापस पवेलियन भेजा। इससे पहले सिल्हट के लिए 65 गेंदों पर सिमंस ने 116 रन बनाए थे। कैरेबियाई क्रिकेटर की इस पारी में 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे। लेकिन उनका ये शतक टीम के काम नहीं आया और टीम हार गई।
BPL 2022 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
बीपीएल (BPL) के पॉइंट्स टेबल पर अगर नजर डालें तो 10 मुकाबले हो चुके हैं और कोमिला विक्टोरियंस 2 में से 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। इस टीम का नेट रनरेट सभी से बेहतर है लेकिन मैच इस टीम ने सबसे कम खेले हैं। चटोग्राम चैलेंजर्स 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के बाद 4 पॉइंट्स के ही साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं खुल्ना टाइगर्स 3 में से 2 जीत और एक हार के बाद 4 पॉइंट्स के साथ ही तीसरे स्थान पर है। मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने सबसे ज्यादा 5 मैच खेले हैं जिसमें से टीम 2 जीत और 3 हार के बाद 4 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। सिल्हट सनराइजर्स की 3 मैच में से ये दूसरी हार थी और वह 5वें स्थान पर हैं। फॉर्च्यून बारिशल की टीम भी 3 में से 2 मैच हारकर आखिरी यानी छठे स्थान पर है।