बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के 16वें मुकाबले में फॉर्च्यून बारिशल ने चटोग्राम चैलेंजर्स को 14 रनों से हराया है। इस मुकाबले में फॉर्च्यून के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को लगातार तीसरा मैच जिताया है। आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) 12 और 13 फरवरी को होना है। उससे पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर लगातार अपने प्रदर्शन से सभी फ्रेंचाइजीज का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
शाकिब अल हसन आखिरी बार 2021 सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें शाहरुख खान की टीम ने रिटेन नहीं किया है। अगर बीपीएल के मौजूदा सत्र में शाकिब के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह अभी तक 6 मुकाबलों में 137 रन बना चुके हैं। वहीं 6 मैच में 10 विकेट लेकर वह लीग के टॉप विकेट टेकर हैं। उनकी टीम फॉर्च्यून बारिशल भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर गौर करें तो पहले खेलते हुए फॉर्च्यून बारिशल की टीम 19.1 ओवर में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शाकिब अल हसन ने 31 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी खास योगदान नहीं दे सका। चटोग्राम के लिए मृत्युंजय चौधरी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चटोग्राम चैलेंजर की शुरुआत खराब रही और शून्य पर ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर विल जैक्स बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद आफिफ होसेन (39) और शमीम होसेन (29) ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन मुजीब और शाकिब की फिरकी के आगे वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 9 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं शाकिब ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो और मेहदी हसन राना ने 2-2 सफलताएं अपने नाम की।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फॉर्च्यून बारिशल 8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं कोमिला विक्टोरियंस दूसरे, मिनिस्टर ग्रुप ढाका तीसरे और चटोग्राम चैलेंजर्स चौथे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स ही हैं। खुलना टाइगर्स 4 पॉइंट्स के साथ 5वें और सिल्हट सनराइजर्स 2 पॉइंट्स के साथ छठे यानी आखिरी स्थान पर है।