बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के 17वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स ने सिल्हट सनराइजर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस सीजन की यह सबसे बड़ी जीत भी है। अगर गेंदों के लिहाज से या विकेट के लिहाज से देखें तो टाइगर्स की 2022 के सत्र में यह सबसे बड़ी जीत है। इस सीजन में इससे पहले मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

वहीं गेंदों की बात करें तो खुलना ने 34 गेंदें शेष रहते यह मुकाबला जीता। इस मुकाबले में खुलना टाइगर्स के जेकर अली ने सिल्हट सनराइजर्स के कप्तान मोसद्देक होसेन का शानदार कैच भी पकड़ा था। होसेन ने 30 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली थी। इस कैच का वीडियो फैनकोड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए सिल्हट सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मोहम्मद मिथुन ने 51 गेंदों पर सर्वाधिक 72 रन बनाए थे। उनके और कप्तान मोसद्देक के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। खालिद अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

उनके अलावा नाबिल समद ने 4 ओवर में 10 रन देकर बेहद किफायती गेंदबाजी की और 1 विकेट भी झटका। इस्लाम रब्बी और सौम्य सरकार को भी 1-1 सफलता मिली। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स को कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और सौम्या सरकार ने शानदार शुरुआत दी। फ्लेचर ने 47 गेंदों पर 71 रनों की आतिशी पारी खेली।

उनके अलावा सरकार ने 31 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली और वह आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। नजमुल इस्लाम ने उनका विकेट लिया और आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 1 चौका जड़ा। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। खुलना ने 14.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फॉर्च्यून बारिशल ने 6 मैचों में 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजीशन पर कब्जा कर रखा है। वहीं कोमिला विक्टोरियंस दूसरे, मिनिस्टर ग्रुप ढाका तीसरे, खुलना टाइगर्स चौथे और चटोग्राम चैलेंजर्स पांचवे स्थान पर हैं। इन सभी टीमों के 6-6 अंक हैं। सिल्हट सनराइजर्स ने 5 में से 4 मैच हारे हैं और सिर्फ एक जीत के साथ ये टीम छठे यानी आखिरी स्थान पर है।