मोहम्मद मिथुन की कप्तानी वाली सिलहट स्ट्राइकर ने बुधवार को दुरंतु ढाका को पांच विकेट से मात देकर इस सीरीज में अपनी दूसरी दर्ज की है। पिछले सात मैचों में केवल एक ही जीत हासिल करने वाली सिलहट को आखिरकार अहम जीत हासिल हुई। उन्हें लीग में पिछली जीत भी दुरंतु ढाका के खिलाफ ही मिली थी। वहीं ढाका की यह लगातार छठी हार है।

ढाका ने बनाए थे 124 रन

दुरंतु ढाका की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 20 ओवर में यह टीम केवल 124 रन ही बना सकी। सैफ हसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नाइम ने 36 रन की साझेदारी की। इसके अलावा केवल साइम अयूब (10) और लसित 12) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। टीम ने किसी तरह पूरे 20 ओवर खेले। सिलहट की ओर से रेजूर रहमान राजा ने तीन और समित पटेल ने 2 विकेट लिए। वहीं नाइम हसन और हॉवेल ने 1-1 विकेट लिया।

सिलहट ने एक ओवर पहली ही हासिल की जीत

सिलहट स्ट्राइकर की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहला विकेट दो रन पर तो दूसरा 17 रन के कुल स्कोर पर खो दिया। यहां से नजमुल हुसैन शंटो ने पारी को संभाला। उन्होंने कप्तान मोहम्मद मिथुन के साथ अहम साझेदारी की। उनके 33 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद हेनी हॉवेल और रियान बर्ल ने आखिर में अहम साझेदारी के साथ 19 ओवर में ही टीम के लिए लक्ष्य हासिल कर लिया। ढाका की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने तीन और उस्मान कादिर ने दो विकेट लिए।

कोमिला विक्टोरियंस की लगातार दूसरी जीत

दिन के दूसरे मैच में कोमिला विक्टोयरियंस ने टाइगर्स को हराकर लीग में लगातार दूसरी जीत हासिल की थी। अब तक इस टीम ने छह मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने चार में जीत हासिल की है। वहीं उसे दो मैच में हार मिली है। वहीं खुलना टाइगर्स की यह छह मैचों में दूसरी हार है। वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है वहीं विक्टोरियंस तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ढाका दुरंतु आखिरी और सिलहट छठे स्थान पर है।