बांग्लादेश के लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच अपने डरावने अनुभव को साझा किया है। लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे रिशाद ने बताया कि विदेशी खिलाड़ी इस स्थिति में इतने डरे हुए थे कि वे जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे। दुबई पहुंचने के बाद रिशाद ने खुलासा किया कि कैसे वह और अन्य खिलाड़ी वहां से अपने-अपने देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेने में सफल रहे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने के कुछ घंटों बाद ही PSL 2025 को निलंबित कर दिया गया था। रिशाद ने दुबई में पत्रकारों से बातचीत में बताया, “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशल परेरा, डेविड वीज़, टॉम कुरेन जैसे विदेशी खिलाड़ी पूरी तरह डरे हुए थे। दुबई उतरने के बाद डेरिल मिशेल ने मुझसे कहा कि वे ऐसी स्थिति में दोबारा कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सभी खिलाड़ी भयभीत थे।”

रिशाद ने विदेशी खिलाड़ियों की दहशत का जिक्र करते हुए बताया कि इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम कुरेन तो इस कदर घबरा गए कि वे रोने लगे। उन्होंने कहा, “टॉम कुरेन एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है। इसके बाद वे बच्चे की तरह रोने लगे। उन्हें संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ी।”

बांग्लादेश के एक अन्य खिलाड़ी नाहिद राना, जो पेशावर जाल्मी की ओर से PSL में खेल रहे थे, भी इस तनाव से अछूते नहीं रहे। रिशाद ने बताया, “नाहिद राना बहुत चुप थे, शायद तनाव की वजह से। मैं उन्हें लगातार हौसला देता रहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और उम्मीद है कि हमारे साथ कुछ बुरा नहीं होगा। अल्हम्दुलिल्लाह, हम सुरक्षित दुबई पहुंच गए।”

रिशाद ने यह भी बताया कि दुबई पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि उनके विमान के उड़ान भरने के मात्र 20 मिनट बाद एयरपोर्ट पर एक मिसाइल हमला हुआ था। “यह खबर सुनकर डर भी लगा और दुख भी हुआ। लेकिन अब दुबई पहुंचकर हमें राहत महसूस हो रही है,”

रिशाद ने अपनी परिवार की चिंताओं का भी जिक्र किया। “जब भी मैं विदेश में खेलने जाता हूं, मेरा परिवार मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है। इस बार जब उन्हें पाकिस्तान में बम धमाकों और मिसाइल हमलों की खबरें मिलीं, तो वे स्वाभाविक रूप से परेशान थे। मैंने उन्हें फोन पर समझाया और चिंता न करने को कहा, जिसके बाद वे थोड़े शांत हुए।”

फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है, लेकिन इस घटना ने क्रिकेट जगत में एक गहरी छाप छोड़ी है। रिशाद ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, हम इस संकट से उबरकर दुबई पहुंच गए हैं और अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।”