PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाना है और इस सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी। बांग्लादेश में आए राजनीतिक संकट के बाद इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे थे और माना जा रहा था कि शायद इसका आयोजन नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान 8 दिन पहले पहुंच जाएगी। बांग्लादेश की टीम 13 अगस्त को लाहौर पहुंचेगी क्योंकि उनके देश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सीरीज से पहले उनकी तैयारियां बाधित हुई हैं।

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच

13 अगस्त को लाहौर पहुंचने के बाद बांग्लादेश की टीम 14 से 16 अगस्त के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी और फिर 18 अगस्त से अगले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए 17 अगस्त को रावलपिंडी पहुंचेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संचालन अधिकारी सलमान नसीर ने खुलासा किया कि वे खुश हैं क्योंकि बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उम्मीद जताई कि अतिरिक्त अभ्यास सत्र से उनकी टीम को मदद मिलेगी।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने भी बांग्लादेश की टीम को परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का अवसर देने के लिए पीसीबी को धन्यवाद कहा। चौधरी ने कहा कि इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुकूल ढलने और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 30 अगस्त से कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 2020 के बाद यह बांग्लादेश का पहला पाकिस्तान दौरा होगा। उस दौरे पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला था।

पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 21 अगस्त से 25 अगस्त, रावलपिंडी

दूसरा टेस्ट मैच- 30 अगस्त से 3 सितंबर, कराची

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), साऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के अधीन), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी।