बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसका मतलब है कि अगले महीने होने वाली भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। इस प्रकार ईडन गार्डंस पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी करने वाला देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा।

BCCI ने अपने नए अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई में बीसीबी के सामने दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए एक प्रस्ताव रखा। इसमें कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम पर गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभी मुहर लगाई थी। बीसीबी ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन से मंजूरी की प्रतिक्षा में अब तक अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि गांगुली शुरू से ही डे-नाइट टेस्ट के हिमायती रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने को लेकर इसका समर्थन करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चयन समिति के साथ कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी मुलाकात की थी। इसके बाद कहा था कि कोहली डे-नाइट टेस्ट के समर्थन में हैं।

भारतीय टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। बांग्लादेश की टीम ने भी अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है। यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। बता दें कि पहले भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए राजी नहीं ती। लेकिन गांगुली ने बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी को डे-नाइट खेलने के लिए तैयार कर लिया।

सौरव गांगुली का मानना है कि डे-नाइट मैच से टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलेंगे। हाल की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के साथ रांची में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद कोहली ने दर्शकों की कम संख्या को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। इसके बाद कोहली ने भारत में सिर्फ पांच स्टेडियम पर ही टेस्ट मैच कराए जाने की बात कही थी। बांग्लादेशी टीम बुधवार को भारत पहुंच रही है। वह भारत के साथ 2 टेस्ट के अलावा 3 टी20 मैच की सीरीज भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से ही होगी।